विभिन्न राज्यों से पधारे महापौर ने जयपुर शहर की खूबसूरती को निहारा और कहा वाह जयपुर
उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, चण्डीगढ़ से पधारे महापौर राजस्थानी परम्परा से हुये स्वागत से हुये अभिभूत
हेरिटेज वॉक के अन्तर्गत हवामहल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, आमेर किले के किये दीदार
जयपुर, 17 दिसम्बर। जयपुर समारोह-2024 के अन्तर्गत 18 नवम्बर से हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत मंगलवार का दिन ऐतिहासिक एवं यादगार रहा। देशभर से करीब 30 से भी अधिक महापौर ने जयपुर की खूबसूरती को निहारा और कहा वाह जयपुर।
हेरिटेज वॉक के अन्तर्गत मंगलवार को उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, चण्डीगढ़ सहित विभिन्न राज्यों से आये हुये 30 से भी अधिक महापौर ने अल्बर्ट हॉल, हवामहल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, गोविन्द देवजी मन्दिर, जलमहल की पाल, जयपुर सिटी बाजार का भ्रमण किया।
हेरिटेज वॉक के तहत विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक परम्पराओं का आदान-प्रदान भी हुआ है। सभी महापौर को राजस्थान की सभ्यता, संस्कृति, विरासत, सांस्कृतिक परम्पराओं से रूबरू करवाया गया साथ ही सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गत कालबेलिया, चरी नृत्य, भवई, घूमर आदि की भी प्रस्तुति दी गई।
सर्वप्रथम सभी महापौर ने आराध्य देव गोविन्द देव जी के दर्शन किये। इसके बाद हवामहल की खूबसूरती को निहारा हवामहल बाजार व्यापार मण्डल द्वारा अतिथि महापौर का स्वागत सत्कार किया गया सभी महापौर ने उत्साह के साथ जलेबियां भी बनाई। इसके बाद सिटी पैलेस का भ्रमण किया। सिटी पैलेस के भ्रमण के बाद जंतर मंतर पहुंचे। जहां सभी महापौर ने सम्राट यंत्र के साथ सेल्फी ली इसके बाद लघु सम्राट यंत्र, दिशा यंत्र, लघुक्रांति यंत्र, रामयंत्र, धु्रवयंत्र, दिगंश यंत्र इत्यादि के बारे में गाईड द्वारा विस्तृत रूप से समझाया गया।
इसके बाद सभी महापौर ने आमेर महल के दीदार किये और ग्रुप फोटो खिंचवाई। आमेर महल के दीवाने आम, दीवाने खास, गणेशपोल, केसर क्यारी सहित विभिन्न स्थानों को देखा और कहा We LOVE JAIPUR इस अवसर पर नगर निगम हैरिटेज महापौर श्रीमती कुसुम यादव ने भी आगन्तुक महापौर का स्वागत सत्कार किया।
सभी महापौर ने जलमहल को भी देखा और उसकी खूबसूरती की तारीफ की। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से महापौर डॉ. मंगलेश ने बताया कि गुलाबी नगरी में आने का यह सुखद एहसास हमेशा रहेगा, गुलाबी नगरी क्लीन सिटी भी है और इसे बहुत अच्छे तरीके से विकसित किया गया है। मध्य प्रदेश के कटनी से महापौर श्रीमती प्रीती सुरी ने बताया कि नगर निगम ग्रेटर का धन्यवाद दिया कि उन्होंने जयपुर जो कि राजा-महाराजाओं की नगरी है उनका भ्रमण करवाया। शाहजंहापुर महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा ने बताया कि गुलाबी नगरी से बहुत पुराना नाता है यहां आकर बहुत अच्छा लगा।
जयपुर समारोह-2024 के तहत देशभर से लगभग 30 से भी अधिक महापौर जिसमें उत्तर प्रदेश के गौरखपुर से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से श्री विक्रम सिंह अहाके, कर्नाटक के हुबली धावड़ से रामप्पा जी, उत्तर प्रदेश के शाहजपुर से श्रीमती अर्चना वर्मा, चण्डीगढ़ से श्री कुलदीप कुमार, मध्यप्रदेश के कटनी से श्रीमती प्रीति सुरी, बीरगांव से श्री नंदलाल देवागंन, गुजरात जामनगर से श्री विनोद, उत्तर प्रदेश लखनऊ से श्रीमती सुषमा खरगवाल सहित विभिन्न राज्यों से महापौर तीन दिवसीय दौरे पर जयपुर पधारे है हेरिटेज वॉक के तहत विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक परम्पराओं का आदान-प्रदान भी हुआ है। सभी महापौर को राजस्थान की सभ्यता, संस्कृति से रूबरू करवाया गया साथ ही सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गत कालबेलिया, चरी नृत्य, भवई, घूमर आदि की भी प्रस्तुति दी गई।
बुधवार को एसटीपी प्लांट पर प्लाटेशन ड्राइव के तहत एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत पेड़ लगाया जायेगा साथ ही सेमीनार का भी आयोजन किया जायेगा। उसके बाद एक शाम जयपुर के नाम के तहत सुखविंदर सिंह द्वारा म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया जायेगा।